Uncategorized

Uttrakhand : पेट्रोल और डीजल के रेट जारी, जाने कितने में मिल रहा तेल

देहरादून। गुरुवार 3 नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने आज गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं किया है।

कितने में मिल रहा है पेट्रो और ड‍ीजल
राज्‍य में अगर देहरादून जिले की बात करें तो यहां इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) के पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95. 28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 90.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ये भी पढ़े- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम में होगा बदलाव, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

पेट्रोल के रेट (प्रति लीटर)
भारत पेट्रोलियम – 95.44
इंडियन आयल – 95. 28
एचपी – 95.26
डीजल की कीमत रेट (प्रति लीटर)
भारत पेट्रोलियम – 90.45
इंडियन आयल – 90.29
एचपी – 90.27
इस वर्ष 10 दस रुपये महंगे हुए पेट्रोल और डीजल
इसी वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में 10-10 रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्‍तरी हुई है। इसका असर सभी सेक्टरों पर पड़ा है। इससे महंगाई का ग्राफ भी बढ़ा है।

पेट्रोल और डीजल पर राज्य कर
केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं। राज्‍य में सरकार पेट्रोल के दाम पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो अधिक हो, के अनुसार वैट लेती है।

CNG के रेट में 3 रुपये की वृद्धि
देहरादून में सीएनजी के दाम में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे अब सीएनजी 97 रुपये प्रति किलो के रेट से मिल रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close