Uncategorized

मुख्तार गैंग पर फिर कार्रवाई, करीबी गणेश दत्त मिश्र की करोड़ो की संपत्ति कुर्क

गाज़ीपुर(उप्र )। माफिया मुख्तार अंसारी गैंग आइएस- 191 पर फिर कार्रवाई हुई है। गैंग आइएस- 191 के सदस्य गणेश दत्त मिश्र की सम्पत्ति पुलिस और राजस्व टीम ने फिर कुर्क की है। मुख्तार के गुर्गे गणेश दत्त मिश्र की करीब 14 करोड़ 20 लाख कीमत की चार संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

एसपी गाज़ीपुर ने बताया करीब तीन महीने के अंदर इस गैंग की 63 करोड़ की संपत्ति कुर्क कराई जा चुकी है शहर कोतवाली गाज़ीपुर के रजदेपुर देहाती और कपूरपुर क्षेत्र में 4 संपत्तियां कुर्क हुई हैं। कुल 14 करोड़ 20 लाख की 4 संपत्तियों को जिला प्रशासन ने मुनादी कर कुर्क किया है।

पहले भी हुई है कुर्की

बता दें कि इससे पूर्व अप्रैल में मऊ के भुजौटी इलाके में गणेश दत्त मिश्रा की 60 करोड़ की सम्पत्ति पर बुलडोजर चला था। गौरतलब है कि पूर्वांचल में आइएस-191 गैंग से जड़ें जमाने वाले मुख्तार अंसारी का किला पूरी तरह से दरक चुका है। अब तक अकेले मऊ में करीब दो अरब से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

पत्नी, बेटों सहित गिरोह के 50 से अधिक सदस्यों व सहयोगियों की संपत्तियों पर बुलडोजर गरज चुका है। कार्रवाई से मुख्तार का कुनबा पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया है।

यही वजह है कि बीते 15 सितंबर को गैंगस्टर मामले में बांदा जेल से मऊ जिले के दीवानी न्यायालय स्थित एमपी, एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए आए मुख्तार का कोई करीबी कैमरे के डर से फटका तक नहीं। पेशी के दौरान मुख्तार ने मीडिया से बातचीत के सवाल पर कहा कि बात करने के लिए मनाही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close