तकनीकी

Poco ने लाॅन्च किया नया स्मार्टफोन Poco M4 5G, देखें फीचर्स

लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने अपना नया स्मार्टफोन, Poco M4 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कम कीमत में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स दिए गए हैं, इसकी कीमत कितनी होगी और इसे आप किस तरह खरीद सकेंगे..

कम कीमत में खरीदें Poco M4 5G

Poco M4 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB वाले बेस वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसके 6GB RAM और 128GB वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को खरीदते समय SBI के कार्ड्स यूज करने से दो हजार रुपये की छूट मिल जाएगी. इस स्मार्टफोन को 29 अप्रैल को लॉन्च तो कर दिया गया है लेकिन इसे आप 5 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे.

Poco M4 5G का डिस्प्ले और स्टोरेज

एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाले Poco M4 5G में आपको 6.58-इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 90Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा. ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 6GB तक RAM और 128GB तक के स्टोरेज दिया जाएगा.

Poco M4 5G के बाकी फीचर्स

Poco M4 5G के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेन्सर और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया जा रहा है. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है. ये 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को IP52 सर्टिफिकेट भी दिया गया है जिसका मतलब यह हुआ कि ये फोन पानी और धूल में खराब नहीं होता है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close