तकनीकी

व्हाट्सएप पर अब 15 लोग कर सकते हैं ग्रुप कॉल, नया फीचर हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में वाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया कॉलिंग फीचर लाने जा रहा है। इसके तहत एक कॉल में 15 लोगों जुड़ सकेंगे। ऐसे में आप फैमिली या दोस्तों की पूरी पल्टन से वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ पाएंगे। हालांकि, इस फीचर को अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है।

व्हाट्सएप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये नया फीचर लेकर आया है। अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं तो व्हाट्सएप को अपडेट करने के बाद इस सुविधा को फायदा उठा सकते हैं। कंपनी इस फीचर को आने वाले दिनों में सभी के लिए उपलब्ध कर देगी।

हाल ही में खबर आई थी कि WhatsApp कथित तौर पर कम्युनिटी के सदस्यों के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर शुरू कर रहा है। यह यूजर्स को किसी कम्युनिटी में शामिल होने के दौरान अपने फोन नंबर छिपाने यानी हाइड करने की सुविधा देगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि कथित तौर पर “फोन नंबर प्राइवेसी” नाम का फीचर सभी Android और iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसके साथ, यूजर्स कम्युनिटी के अन्य सदस्यों से अपना नाम और फोन नंबर छिपाकर बातचीत में भाग ले सकते हैं और मैसेज पर अपने रिएक्शन दे सकते हैं। Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि वह सभी यूजर्स के लिए फोन नंबर प्राइवेसी फीचर को कब लाइव करना चाहता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close