तकनीकीव्यापार

अरबपति बिजनसमैन राधाकिशन दमानी ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला

मुंबई। अरबपति बिजनसमैन व डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने अपने भाई के साथ मिलकर देश का सबसे महंगा बंगला खरीदा है। यह बंगला मुंबई के सबसे महंगे इलाके मलाबार हिल के नारायण दाभोलकर मार्ग पर स्थित है। इस बंगले के लिए दमानी ने 1001 करोड़ रु अदा किए हैं।

दामानी भाईयों का यह नया घर 1.5 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। जबकि 60,000 स्क्वायर फीट पर अभी बिल्डिंग बनी हुई है।इकोनाॅमिक्स टाइम्स के अनुसार दामानी परिवार ने इस घर के 30 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घर क्या फिर से डेवलप किया जाएगा या नहीं।

इससे पहले 2015 में सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला ने ब्रीच कैंडी क्षेत्र में यूएस कंसोलेट से 750 करोड़ रुपये में खरीदी थी। समुद्र के किनारे स्थित इस संपत्ति का क्षेत्रफल करीब दो एकड़ था। इस पर 50,000 वर्ग फुट पर निर्माण हुआ था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close