बोलती खबरेंउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड के इस गाँव में सिर्फ बसते हैं भूत, ये है वजह…

आज के ज़माने में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो भूत प्रेत जैसी बातों पर विश्वास करते होगें। लेकिन फिर भी हमारे देश में कई ऐसी जगह है जहां भूतों का वास माना जाता है। उत्तराखंड में भी एक ऐसी जगह जहां भूतों का वास है।

वैसे तो उत्तराखंड में हर जगह खूबसूरत और घूमने लायक है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी है जहां भूतों का डेरा है। लोगों का मानना है कि यहां जाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि यह रुहों का बसेरा है। इस बात में कितनी सच्चाई यह तो नहीं कह सकते लेकिन लोग यहां जाने से डरते तो जरुर हैं।

उत्तराखंड के चंपावत जिले का स्वाला गांव जिसे लोग भूत का गांव कहते हैं। इस गांव में एक भी इंसान नही रहता केवल भूत रहते हैं। लोगों का मानना है कि 1952 में इस गांव के पास से एक गाड़ी गुजर रही थी जिसमें करीब 8 फौजी भी बैठे थे। फौजियों की गाड़ी एक खाई में जा गिरी, उन्होंने गांव वालों को आवाज दी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। जिसकी वजह से सभी लोगों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद से ऐसा माना जाता है कि वहां उनकी आत्माएं भटक रही हैं। इसके साथ लोग ये भी बतातें हैं कि गांव वालो को ये आत्माएं परेशान कर रही थी जिससे सभी ने गांव खाली कर दिया है।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close