Uncategorized

PANCARD खो जाने पर इस तरह पाएं कार्ड की कॉपी  

आजकल कई कामों में पैन कार्ड की आवश्यकता आईडी प्रुफ के लिए पड़ ही जाती है। कोई भी जरूरी डॉक्यूमेंट लापरवाही की वजह से या फिर किसी दूसरी वजह के कारण खराब हो जाता है। अगर आपका भी पैन कार्ड किसी वजह से खराब हो गया है या फिर कहीं खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि अब आप आप आसानी से इसकी दूसरी कॉपी बनवा सकते हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड UTITSL या NSDL- TIN के माध्यम से जारी करता है। इन एजेंसियों में जिस एजेंसी ने भी आपका पैन कार्ड उपलब्ध कराया है, आप उनसे संपर्क कर अपने पैन कार्ड की दूसरी कॉपी बनवा सकते हैं।

आइए जानतें हैं कि आप अपने खोये हुए पैन कार्ड की कॉपी किस तरह से प्राप्त कर सकते हैं

UTITSL या NSDL-TIN के ऑनलाइन पोर्टल

  • सबसे पहले आपको UTITSL या NSDL-TIN के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा फिर आप ‘रिप्रिंट पैन कार्ड’ के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इस सुविधा को  यूज करने के बाद आप अपने पैन कार्ड का रिप्रिंट अपने घर पर आसानी से ही पा सकते हैं।
  • इस दौरान आपके पास यह भी आप्शन होता है कि आप अपना पैन कार्ड किस पते पर पाना चाहते हैं या अगर कोई बदलाव करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं।

आधार कार्ड का रिप्रिंट डिलिवर

  • भारत में कहीं भी आधार कार्ड का रिप्रिंट डिलिवर करने के लिए दोनों एजेंसियां 50 रुपये चार्ज करती हैं।
  • अगर आप अपने आधार कार्ड का रिप्रिंट डिलिवर भारत के अलावा किसी दूसरी जगह पर कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 959 रुपये का चार्ज प्रति कार्ड देना होगा।

पैन कार्ड कहाँ डिलीवर करवाना चाहते

  • अगर आप एड्रेस नहीं बदलते तो पैन कार्ड की कॉपी रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही डिलिवर की जाएगी।
  • इसलिए आवेदन के दौरान आपको इस बात पर ध्यान रखना होगा कि आप अपना पैन कार्ड कहाँ डिलीवर करवाना चाहते हैं।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना है जरूरी

  • पैन कार्ड की रिप्रिं​ट कॉपी के लिए आवेदन के दौरान आपको पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
  • इस आवेदन के लिए NSDL आधार कार्ड की भी मांग करता है, क्योंकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी है।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close