Uncategorized

कोल इंडिया को रिकार्ड 58.1 टन खपत की उम्मीद

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को वित्त वर्ष 2017-18(अप्रैल-मार्च) के दौरान कुल 58.1 करोड़ टन रिकार्ड खपत की उम्मीद है, जिसका प्रमुख कारण खनन कंपनी और भारतीय रेल के बीच बेहतर सहयोग है।

कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, रेलवे के निरंतर सहयोग से सीआईएल को चालू वित्त वर्ष के दौरान 58.1 करोड़ टन का रिकार्ड खपत हासिल करने की उम्मीद है, जिसमें सात फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

बयान में आगे कहा गया है, एक दिन में कोयले की 340 से अधिक रैक को चलाने की क्षमता हासिल करने के बाद बिजली क्षेत्र को मंदी से निकलने और उपभोक्ताओं के अन्य क्षेत्रों की मांगों को पूरा करने की गति को आगे बढ़ाया जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि सरकारी कंपनी ने 28 मार्च को एक दिन में सबसे ज्यादा 20 लाख टन खपत का रिकार्ड बनाया था और भारतीय रेल ने एक दिन में 342 कोल रैक्स के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए 344.5 कोल रैक्स की ढुलाई की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close