Uncategorized

चीन : अक्टूबर में 10 अरब डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी

बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के शीर्ष आर्थिक योजनाकार ने अक्टूबर में ऊर्जा, परिवहन और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 16 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये निवेश परियोजनाएं 10 अरब डॉलर की हैं। राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के प्रवक्ता मेंग वे के मुताबिक, यह परियोजना उड्डयन, विद्युत और जहाजरानी क्षेत्रों के स्वतंत्र विकास में सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने कहा, इसमें उच्च क्षमता व कम कार्बन गैस उत्सर्जन वाली टर्बाइन जांच परियोजना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि सावधि निवेश परियोजना चीन के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण स्रोत है।

राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो के मुताबिक, सावधि निवेश परियोजना 2017 के शुरुआती 10 महीनों में सालाना आधार पर 7.3 फीसदी की दर से बढ़ी है, जो जनवरी-सितंबर में 7.5 फीसदी की तुलना में कम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close