Uncategorized

‘काल भैरव रहस्य’ में मुख्य किरदार निभाएंगे राहुल, छवि

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता राहुल शर्मा और छवि पांडे को आगामी टेलिविजन शो ‘काल भैरव रहस्य’ में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। इस शो में राहुल को इंद्र नाम का किरदार निभा रहे इकबाल खान के भाई की भूमिका में देखा जाएगा।

राहुल ने कहा, हां, मैं इस शो में मुख्य किरदार निभा रहा हूं। इसकी कहानी काफी रोचक है और हर एपिसोड के साथ यह दर्शकों में उत्सुकता जगाएगा।

राहुल ने कहा, यह एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो एक गांव में जाता है और उस गांव के मंदिर के पीछे का रहस्य पता लगाने की कोशिश करता है। इस कोशिश में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

‘काल भैरव रहस्य’ एक काल्पनिक गांव सिद्धपुर पर आधारित है। यह शो एक पौराणिक मंदिर की रहस्यमयी कहानी बताएगा।

छवि को इस शो में नम्रता के किरदार में देखा जाएगा, जो गांव के जमींदार की शिक्षित बेटी है।

छवि ने कहा, इस शो में दर्शकों को राहुल और नम्रता की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं और आशा है कि दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल ‘स्टार भारत’ पर 30 अक्टूबर से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close