Uncategorized

हुंडई के मेगा बिफोर सर्विस कैंप में 17 हजार उपभोक्ता पहुंचे

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने ग्राहकों के लिए रविवार को मेगा बिफोर सर्विस कैंप का आयोजन किया जिसमें देशभर से 17,791 उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। हुंडई ने देशभर में हुंडई के सभी ग्राहकों के लिए हुंडई कस्टमर केयर प्रोग्राम (एचसीसीपी) लांच किया है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई.के.कू ने कहा, मेगा बिफोर सर्विस कैंप का उद्देश्य वाहनों के परिचालन, खुद रखरखाव के नुस्खों और दुर्घटना की स्थिति में नुकसान को लेकर आपात उपायों के बारे में ग्राहकों को शिक्षित कर सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति स्थापित करना है।

यह मेगा बिफोर सर्विस कैंप 606 स्थानों पर जैसे मॉल्स, रिहायशी सोसायटीज, पार्किं ग लॉट्स और पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध रहा, जहां श्रम लागत, सेवाओं, कारों की नि:शुल्क धुलाई पर शानदार लाभों की पेशकश वाले स्क्रैच कार्ड के साथ सेवाओं की पेशकश की गई। ग्राहकों को आयोजन स्थलों पर प्रदर्शित नवीनतम हुंडई कारों का टेस्ट ड्राइव करने का भी मौका मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close