Uncategorized

भाई के बारे में बोले अरमान, ‘हम बहुत लड़े’

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| गायक अरमान मलिक के लिए अपने भाई व संगीत निर्देशक अमाल मलिक के साथ काम करना आसान नहीं है। गायक का कहना है कि दोनों के बीच रचनात्मक पहलुओं को लेकर काफी मतभेद हैं, लेकिन यह अच्छी भावना के साथ है।

अरमान ने आईएएनएस को बताया, वास्तव में हमारे बीच रचनात्मकता को लेकर काफी मतभेद हैं और स्टूडियो में हमारे बीच खूब लड़ाई हुई। कई बार उन्होंने मुझे बताया कि यह काम ऐसे किया जाना चाहिए, कभी-कभी वह मुझसे कहते थे कि मैं गाना नहीं जानता हूं।

उन्होंने कहा, हम भाइयों के बीच इस तरह के झगड़े होते रहते थे, लेकिन मेरा मानना है कि यह सब अच्छी भावना के साथ हुआ। यह सब गाने को अंतिम रूप से बेहतर बनाने के लिए हुआ। मुझे लगता है कि इस तरह की लड़ाइयां जरूरी हैं और रचनात्मक मतभेद जरूरी है।

अरमान गायक व संगीत निर्देशक डब्बू मलिक के बटे और मशहूर संगीत निर्देशक अनु मलिक के भतीजे हैं। उन्होंने (अरमान) ‘जय हो’ शीर्षक गीत, ‘मैं हूं हीरो तेरा’, और ‘सौ आसमान’ जैसे गाने गाए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close