Uncategorized

अगर देना है ओपन स्कूल एग्जाम, तो बनवा ले अपना आधार कार्ड

नई दिल्ली। ओपन स्कूल से पढ़ने वाले छात्रों के लिए अगले सत्र से परीक्षा देने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग यानी एनआईओएस के तरफ से लिए गए इस फैसले को मानव संसाधन मंत्रालय ने भी हरी झंडी दिखा दी है।

बता दें कि आधार कार्ड इसलिए जरूरी किया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैंडिडेट्स की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा में न बैठ सके।

साथ ही इसके लागू होने से ओपन स्कूल की परीक्षा में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने में भी काफी हद तक मदद मिलेगी।

आधार कार्ड, एग्जाम, स्कूल एग्जाम, स्कूल,परीक्षाखासतौर पर आधार अनिवार्य होने के बाद उन मुन्ना भाइयों पर लगाम कसने में आसानी होगी, जो ओपन स्कूल की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल चलाते थे।

वहीं एनआईओएस के अधिकारी का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद एनआईओएस ने अगली परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आधार अनिवार्य करने का निर्णय किया है।

फर्जीवा़ड़े को रोकने के लिए अगले सत्र से परीक्षा केंद्रों के बाहर स्कैनर मशीन लगाई जाएगी और परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान जांची जाएगी,सही पाए जाने पर ही परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे।

साथ ही यह भी फैसला किया गया है कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा, वहीं परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close