Uncategorized

जानिये, 14 लाख के इस लेटर में आइंस्टीन ने क्या लिखा था पत्नी मिलेवा मारिक को

जर्मन साइंटिस्ट ने 98 साल पहले अपनी पत्नी और बेटों को एक लेटर लिखा था। यह लेटर अब 21,492 डॉलर करीब 14 लाख रुपये में नीलामी हुआ है। नोबेल पुरस्कार विजेता आइंस्टीन ने इस पत्र को 5 दिसंबर, 1919 को अपनी पत्नी और बेटों को लिखा था।

पेज के दोनों ओर लिखे गए इस पत्र पर एक तरफ उन्होंने अल्बर्ट और दूसरी ओर पापा नाम से हस्ताक्षर किए थे। हस्तलिखित इस असामान्य पत्र से आइंस्टीन के निजी जीवन और उनकी वैज्ञानिक विरासत का विवरण मिलता है।

EINSTEIN, LETTER TO WIFE, MILEVA MAARIK

जिदंगी जीने के सलीके से था शिकवा-

पत्र की शुरुआत में आइंस्टीन ने पत्नी मिलेवा मरिक को तलाक देने की व्यवस्था और बेटे हैन्स अल्बर्ट की शिक्षा के बारे में चर्चा की है। उन्होंने लिखा ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे भाग्य में खानाबदोश वाली जिंदगी लिखी है। मौजूदा हालात में मैं यह समझ सकता हूं कि तुम बहुत अच्छी हो सकती हो। मैं यह भी चाहूंगा कि अल्बर्ट का स्कूल नहीं बदला जाए।आइंस्टीन ने दूसरी ओर पत्र में अपने बेटों हैन्स और एडवर्ड की पढ़ाई के बारे में लिखा है। ये लेटर अमेरिका के पीआर ऑक्‍शन हाउस में रखा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close