Uncategorized

नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद

naxal-e1470104884278

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से जगदलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल लाया जा रहा है। बस्तर रेंज के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर जिले के मिरतुर थाने से सुबह छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे। वे पांच किलोमीटर का सफर तय कर जब चेरली गांव पहुंचे तो वहां के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें 10वीं बटालियन का एक आरक्षक हेमंत कुमार घटनास्थल पर शहीद हो गया और सहायक आरक्षक सुब्बा राव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया है।
उधर, चेरली के जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close