Uncategorized

होली पर चलेगी 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन

34-lgd-p4-22657-2621-ngp

लखनऊ । होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस तथा फिरोजपुर कैंट-कटिहार-फिरोजपुर कैंट के बीच एक-एक जोड़ी विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी.चौहान ने बताया कि 4416 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 11 मार्च दिन शनिवार को 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.50 बजे, गोंडा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, गोरखपुर से दूसरे दिन 00.15 बजे, देवरिया सदर से 1.10 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 3.57 बजे छूटकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दरभंगा 9.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 4415 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 12 मार्च दिन रविवार को 12 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 17.45 बजे, सीवान से 18.40 बजे, देवरिया सदर से 19.30 बजे, गोरखपुर से 20.35 बजे, बस्ती से 21.35 बजे, गोंडा से 23.35 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 2.35 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार टर्मिनस 12.40 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह और दो एस.एल.आर. सहित कुल 16 कोच लगेंगे।
इसी तरह 4602 फिरोजपुर कैंट-कटिहार विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट से 10 मार्च दिन शुक्रवार को 22.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 14.30 बजे, गोंडा से 18.00 बजे, बस्ती से 19.40 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन देवरिया सदर से 1.22 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 3.22 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नौगछिया स्टेशनों पर रुकते हुए कटिहार 11.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 4601 कटिहार-फिरोजपुर कैंट विशेष गाड़ी कटिहार से 14 मार्च दिन मंगलवार को 9.15 बजे प्रस्थान कर नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 16.53 बजे, सीवान से 18.15 बजे, देवरिया सदर से 18.55 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, बस्ती से 23.35 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 1.05 बजे, सीतापुर कैंट से 4.05 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए फिरोजपुर कैंट 19.45 बजे पहुंचेगी। चौहान ने बताया कि इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह और दो एस.एल.आर. सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close