Uncategorized

हरियाणा में 5532 पर कांस्टेबल पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Indian policewomen hold their weapons in remembrance of fallen colleagues during a Police Commemoration Day ceremony on the outskirts of Srinagar on October 21, 2012.The annual Police Commemoration Day is observed to remember and pay respect to fallen policemen across the country. AFP PHOTO/Rouf BHAT

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग युवाओं को कांस्टेबल बनने के लिए कई पदों पर आवेदन स्वीकार कर रही है। पदों, आयु, सीमा, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य शर्तों के बारे में सीधी भर्ती व्याप्ति रोजगार के विवरण पर 5532 पुरुष और महिला कांस्टेबल रिक्तियों कड़ी के रूप में नीचे दिए गए हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उपरोक्त रिक्तियों के माध्यम से हरियाणा सरकार युवाओं को सुनहरा अवसर दे रही है।
पुरुष कांस्टेबल
पदों की संख्या 4500
वेतन 21700
महिला कांस्टेबल
पदों की संख्या 1032
वेतन 21700
योग्यता
शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट
राष्ट्रीयता
भारतीय
आयु सीमा
2017.02.01 पर आवेदन करने वाले अम्मीदवार की उम्र 18-25 होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, शारीरिक माप परीक्षा, साक्षात्कार व व्यक्तित्व परीक्षण।

आवेदन शुल्क
शुल्क भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक आदि की किसी भी शाखा में बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए। अन्य किसी प्रकार से आवेदन शुल्क स्वीकार नही किये जायेंगे।
महात्वपूर्ण दिनांक
आवेदन करने की शुरू अंतिम तिथि 2017.10.02
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28.02.2017 तक है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2017.02.03।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close