स्वास्थ्य

मधुमेह ग्रस्त एक तिहाई महिलाएं नहीं रखतीं खान-पान का ध्यान

Diabetes-633x319

मधुमेह पीड़ित एक तिहाई युवा महिलाओं में जरूरत से ज्यादा भोजन करने के कारण उनमें इंसुलिन की मात्रा प्रभावित होती है, जिससे हृदय रोग, तंत्रिका क्षति और दृष्टि समस्या जैसे गंभीर रोग सता सकते हैं। दियाबुलिमिया जरूरत से अधिक भोजन करने का विकार है, जो टाइप 1 मधुमेह पीड़ितों में इंसुलिन हार्मोन की मात्रा कम कर देता है।
लंदन के किंग्स कॉलेज की प्राध्यापक जैनेट ट्रेजर ने बताया, “मधुमेह पीड़ित महिलाओं में जरूरत से ज्यादा भोजन से उत्पन्न विकार की समस्या अधिक होती है। 15 से 20 प्रतिशत युवा महिलाओं को यह विकार होता है और टाइप 1 मधुमेह पीड़ितों में इस विकार के जोखिम की दोगुनी आशंका होती है। इसके पता चलता है कि मधुमेह पीड़ित एक तिहाई महिलाएं इस विकार से प्रभावित होती हैं।”
मधुमेह पीड़ितों को समर्थन करने वाले ब्रिटेन के समुदाय से जुड़े चारलोट समर्स ने बताया, “दियाबुलिमिया एक गंभीर स्थिति है, जिसकी अक्सर अनदेखी की जाती है। टाइप 1 मधुमेह रोगियों के लिए इंसुलिन में पर्वितन एक हानिकारक प्रभाव हो सकता है। इससे बचने के लिए खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close