राष्ट्रीय

दिल्ली में सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी का कार्यालय खुल

nitin-gadkari_650x400_61448469827

नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने देश के बंदरगाहों का विकास करने के लिए यहां सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी (एसीडीसी) के कार्यालय का उद्घाटन किया। सागरमाला परियोजना का उद्देश्य मौजूदा बंदरगाहों को अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय बनाना तथा उन्हें आपस में जोड़ना है। उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से गडकरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कंपनी में 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश से लगभग दो करोड़ रोजगार के मौके पैदा होंगे।
गडकरी ने कहा कि सागरमाला परियोजना से निर्यात में अतिरिक्त 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। कंपनी को दो फीसदी ब्याज दर के साथ 50,000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 900 किलोमीटर लंबे चारधाम राजमार्ग के लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा तथा 2,000 करोड़ रुपये से सड़कों का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। यह परियोजना 2018 तक पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close