तकनीकी

कैसे होती है वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग ? तरीका है आसान, करनी होगी बस ये सेटिंग

वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। कई यूजर्स इस पर की गई कॉल्स को रिकॉर्ड भी करना चाहते है। वैसे तो वॉट्सऐप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है।वॉट्सऐप पर आपको वीडियो और ऑडियो कॉलिंग दोनों का मौका मिलता है। लेकिन आप दूसरे तरीकों से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। बात रिकॉर्डिंग की करें तो आपको डिफॉल्ट रूप से कोई सुविधा नहीं मिलती है। एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना आसान है। इसके लिए आपको Call Recorder: Cube ACR ऐप डाउनलोड करना होगा।

हालांकि, यह ऐप सभी फोन्स पर काम नहीं करता है। इसके लिए आपको ऐप के सपोर्ट पेज पर जाना चाहिए, जिससे पता चल सके कि आपका फोन इस ऐप को सपोर्ट करेगा या नहीं। अगर आपका फोन इस ऐप को सपोर्ट करता है, तो आप वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कैसे करनी होगी सेटिंग

पहले गूगल प्ले स्टोर पर Cube Call ऐप्लिकेशन सर्च करना होगा। ऐप के मिलते ही आपको इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स को इसे ओपन करना होगा और इसे वॉट्सऐप पर स्विच करना होगा।
अब आपको वॉट्सऐप कॉल करते हुए Cube Call विजिट नजर आएगा ।
अगर विजिट नहीं दिख रहा है, तो आपको Cube Call की सेटिंग में वापस जाना होगा और यहां  Force वॉइप call को चुनना होगा।
इसके बाद आपको दोबारा कॉल करनी होगी और आपको विजिट नजर आने लगेगा।
अगर इसके बाद भी आपको एरर नजर आता है, तो इसका मतलब है कि ये ऐप आप आप केफोने को सपोर्ट नहीं कर रहा।

रिपोर्ट- लाइबा अशफाक

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close