उत्तर प्रदेश

किडनी की बीमारी से जूझ रहे 3 साल के बच्चे के इलाज में आना था लाखों का खर्च, सीएम योगी बोले- मैं हूं न

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम योगी सभी की समस्याएं सुन ही रहे थे कि तभी अपने तीन के बेटे को साथ लाए दंपत्ति को देखकर वहीं रुक गए। पता चला कि तीन साल के श्रेयांश को किडनी की गंभीर बीमारी है, जिसके इलाज में लाखों का खर्च आना है। परिवार गरीब है ऐसे में ऐसे में श्रेयांश के माता-पिता ने सीएम योगी से बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई।

सीएम योगी जो खुद अक्सर बच्चों को दुलार करते हुए देखते जाते हैं, तत्काल उन्हें आश्वासन दिया कि अब आपके बच्चे का इलाज सरकार करवाएगी। उन्होंने साथ चल रहे डीएम विजय किरन आनंद को निर्देश दिया कि इनसे यथा शीघ्र सभी कागजात तैयार कर शीघ्र ही मदद के लिए शासन को भेजें।

वहीं, सीएम द्वारा मदद का आश्वासन मिलने के बाद श्रेयांश के माता-पिता के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। उनका कहना था कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हम अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहे थे। अब सीएम योगी के आश्वासन के बाद मेरे बच्चे का इलाज अच्छे से हो सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close