Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

यूपी : सीएम योगी ने लिखा आठ लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र, विकास कार्यों में सहभागी बनने का किया आह्वान

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आठ लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है। साथ ही दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में सहभागी बनने का आह्वान किया है।

पत्र हर सदस्य को उसके नाम व पते के साथ लिखा

बता दें कि प्रदेश में 7.31 लाख से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य व 75 हजार से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री ने यह पत्र हर सदस्य को उसके नाम व पते के साथ लिखा है। यही नहीं यह पत्र हर क्षेत्र, पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य को दीपावली से पहले पहुंच जाए, इसकी सख्ती से निर्देश दिए हैं।

लिफाफों का दुरुपयोग न हो, यह सुनिश्चित किया जाए

निदेशक पंचायतीराज अनुज कुमार झा ने बताया कि ‘प्रदेश के ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायतराज अधिकारियों को दी गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री के संदेश के लिफाफे संबंधित ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य को ही दिए जाएं। संदेश व लिफाफों का दुरुपयोग न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के संदेश बुधवार तक प्रत्येक दशा में संबंधित सदस्यों को प्राप्त करा दिए जाएंगे।’

गांवों के विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सदस्यों से कहा है कि ‘पंचायतीराज व्यवस्था में ग्राम पंचायतें गांवों के विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई हैं। आप न सिर्फ अपनी गांव की मूलभूत समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं बल्कि इन समस्याओं के स्थायी निराकरण व गांव के विकास की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। इसी तरह क्षेत्र पंचायतों को ग्राम पंचायत व जिला पंचायत के बीच कड़ी बताते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास खंड के अंदर पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए जिम्मेदार बताया है।’

तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा जैसी योजनाओं के जरिए आपके ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में विकास के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। ग्रामीण सचिवालय की स्थापना व बीसी सखी जैसी पहल की गई हैं।’

T20 World Cup 2021: आज भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला जायेगा मैच, ये होगी टीम इंडिया की Playing 11

छोटी दिवाली पर 14 दीये क्यों जलाते हैं, जानें नरक चतुर्दशी का महत्व

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close