Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीयस्वास्थ्य

टी-20 वर्ल्डकप के वॉर्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, केएल राहुल और इशान ने बल्ले से मचाया धमाल

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और इशान किशन ने जोरदार फिफ्टी जड़कर भारतीय टॉप ऑर्डर की मजबूती की अच्छी बानगी पेश करने के साथ ही टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले प्रैक्टिस मैच में सोमवार को इंग्लैंड पर सात विकेट से जीत दिलाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। राहुल ने 24 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन जबकि इशान ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। आखिर में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने टीम का स्कोर 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन पर पहुंचाया।

कप्तान विराट कोहली ने टॉस के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि मुख्य मैचों में रोहित शर्मा और राहुल पारी की शुरुआत करेंगे और वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। रोहित को इस मैच में रेस्ट दिया गया और उनकी जगह इशान ने पारी का आगाज किया, जिन्होंने अपना दावा मजबूती से पेश किया। राहुल और इशान ने पहले तीन ओवरों में परिस्थितियां भांपने के बाद आक्रामक तेवर अपनाए। क्रिस वोक्स ने पारी के तीसरे ओवर में इशान का कैच छोड़ा। वोक्स अगला ओवर करने आए तो राहुल ने उन पर तीन चौके और एक छक्का जड़कर 18 रन बटोरे। इशान ने मार्क वुड के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। राहुल ने क्रिस जोर्डन और मोईन का स्वागत छक्के से किया। उन्होंने वुड की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर चार रन के लिए भेजकर फिफ्टी पूरी की, लेकिन अगली गेंद भी कवर के ऊपर से मारने के प्रयास में उन्होंने कैच दे दिया।

इशान ने अपनी फॉर्म और ‘क्लीन हिटिंग’ जारी रखी। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में आदिल राशिद पर दो छक्के और दो चौके लगाकर इंग्लैंड की बीच के ओवरों की रणनीति गड़बड़ा दी। इनमें से दूसरे छक्के से इशान ने अर्धशतक पूरा किया। कोहली 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर कामचलाऊ स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन की टर्न लेती गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट पर आसान कैच दे बैठे। इस तरह से इयोन मोर्गन की जगह कप्तानी कर रहे जोस बटलर का सात गेंदबाज आजमाने का इंग्लैंड को कुछ फायदा मिला। पंत ने मोईन पर लगातार दो छक्के जड़कर शुरुआत की। इशान के इसके बाद लगातार दो कैच छूटे, लेकिन उन्होंने अन्य बल्लेबाजों को प्रैक्टिस का मौका देने के लिए खुद ही क्रीज छोड़ दी। उनकी जगह उतरे सूर्यकुमार यादव हालांकि आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close