Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

बीजेपी का हाथ थामते ही जितिन प्रसाद ने की प्रधनमंत्री की तारीफ, कहा- केवल पीएम मोदी का काम ही सबके हित में है

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ और लोकप्रिय नेता रहे जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। जितिन प्रसाद ने कहा कि गहन विचार और विमर्श करने के बाद मैं इस फैसले पर पहुंचा हूं। मैं मानता हूं कि आज की तारीख में पूरे देश और मेरे प्रदेश में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का काम ही सबके हित में है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश करूंगा कि मैं पार्टी के लिए उपयोगी साबित हो सकूं। यूपी में चुनाव हैं, कोशिश रहेगी कि दिन-रात मेहनत करके पार्टी के लिए काम करूं।’

ब्राह्मण लीडर के तौर पर अपनी पहचान पर जितिन प्रसाद ने कहा कि मैं गैर राजनीतिक संगठन ब्राह्मण चेतना परिषद् का सिर्फ संरक्षक हूं। पहले मैं सिर्फ बात उठा सकता था, कार्य नहीं कर सकता था। लेकिन अब मैं और प्रभावी ढंग से लोगों के लिए कार्य कर सकता हूं। बीजेपी कार्य करने वाली पार्टी है और इससे जुड़कर मैं कुछ करने की स्थिति में हूं। मैं अब उनके लिए और मजबूती से काम करूंगा।

उन्होंने कहा, ‘ सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस दशक में भारत एक निर्णायक मोड़ लेगा। ये सिर्फ मेरा ही नहीं, आने वाली पूरी पीढ़ी के भविष्य का सवाल है। मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा और प्रयास करूंगा कि नेतृत्व और सबकी नजर में सफलता मिले। ‘

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close