Main Slideप्रदेशस्वास्थ्य

खुशखबरी: दिल्ली में थमी कोरोना की रफ़्तार, कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी छूट, जाने क्या-क्या खुलेगा ?

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। कोरोना के लगातार कम मामले आने के बाद अब दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट देने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नए अनलॉक प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि राजधानी में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन काफी रियायत दी जा रही है।

केजरीवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित बाजारों और मॉल्स को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। वहीं स्टैंड अलोन दुकानें सातों दिन खुलेंगी। मॉल की दुकानों पर भी ऑड-ईवन लागू होगा।

इसके साथ ही निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी और दिल्ली मेट्रो भी 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है। सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के अधिकारी 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% अधिकारी ही काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में लगे 100% कर्मचारी काम कर सकेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close