Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में जल्द आ सकती है कोरोना की सबसे सस्ती वैक्सीन Corbevax, सरकार खरीदेगी 30 करोड़ डोज

नई दिल्ली: भारत में जल्द ही सबसे सस्ती कोरोना की वैक्सीन आ सकती है। हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई की एंटी कोरोना वायरस वैक्‍सीन Corbevax के कम कीमत पर बाजार में आने की उम्मीद है। अभी इस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन के दो डोज की कीमत 500 रुपये हो सकती है। उम्मीद है आगे चलकर इसकी कीमत और कम भी हो सकती है। केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही 1500 करोड़ रुपये एडवांस देकर 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दे चुकी है।

ट्रायल के फाइनल नतीजे आने के बाद इसके इंमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया जाएगा। यदि इसे इमरजेंसी अप्रूवल मिलता है तो इसके एक नहीं बल्की दो डोज की कीमत महज 500 रुपये होगी। ये कीमत 400 से कम भी हो सकती है। बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में ये जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि कीमतों पर आखिरी फैसला अभी बाकी है।

बता दें कि इस समय SII की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 300 रुपये प्रति डोज और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज है। वहीं भारत बायोटैक की कोवैक्सिन की एक डोज राज्य सरकार के लिए 400 रुपए जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 रुपए है। वहीं डॉ रेड्डी लैबोरेट्रीज ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी की कीमत 995 रुपये प्रति डोज तय की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close