Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

एएमयू के लिए कोरोना की दूसरी लहर बनी काल, 20 दिनों में 19 प्रोफेसरों की मौत

लखनऊ। एएमयू के लिए कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। महज 20 दिनों में एएमयू के 19 वर्किंग प्रोफेसरों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं प्रोफेसर के अलावा एएमयू कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारियों के मरने वालों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है।शुक्रवार को एएमयू के लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी की मौत के बाद एएमयू के हालातों को लेकर चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

बता दें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना से पहली मौत पूर्व प्रॉक्टर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर जमशेद अली सिद्दीकी की बीते 20 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद शुरू हुआ मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

एएमयू की इंतजामिया इस पर चिंता में है और साथ ही साथ एएमयू में शोक व्याप्त है। लगभग रोजाना ही एएमयू इंतजामिया किसी न किसी प्रोफेसर, रिटायर्ड प्रोफेसर व अन्य स्टाफ के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। बीते 20 दिनों में अब तक एएमयू के 19 प्रोफेसरों का निधन हो चुका है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close