प्रदेश

कोरोना की रफ़्तार पर ब्रेक लगाने के लिए दिल्ली में एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंएत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि सोमवार 17 मई सुबह 5:00 बजे तक के लिए दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। साथ ही इसे और सख्त भी किया जा रहा है. सोमवार से दिल्ली मे मेट्रो का परिचालन भी बंद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब दिल्ली में बहुत तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़े तो 20 अप्रैल को मजबूरी में दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था, क्योंकि मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, कुछ अन्य कारणों की वजह से पॉजिटिविटी रेट 35% तक आ गया था।

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया है। इस बीच आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस बीच सरकार संक्रमण के मामलों की समीक्षा करेगी। हालात में सुधार न होने से लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close