Main Slide

इंडियन नेवी में 12वीं पास के लिए 2500 पदों पर बम्पर भर्तियां, आज से शुरू आवेदन

नई दिल्ली: इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थियों को नौसेनास की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया के लिए सिर्फ चार दिन का मौका मिलेगा।

पदों का विवरण

कुल पद – 2500
सेकंडरी रिक्रूट (नाविक)- 2000 पद
आर्टिफिसर अप्रेंटिस (नाविक) – 500 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 26 अप्रैल, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल, 2021

योग्यता की जानकारी

आर्टिफिशर अप्रेंटिस– अभ्यर्थी को गणित और भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स– अभ्यर्थी को गणित और भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई

इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close