Main Slideखेलस्वास्थ्य

कोरोना के डर से आईपीएल छोड़ने लगे खिलाडी, BCCI ने कहा जारी रहेगी लीग

नई दिल्ली: देशभर में फैले कोरोना महामारी ने अब आईपीएल पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुरक्षित बायो बबल में मौजूद खिलाड़ियों को अपने परिवार की चिंता सता रही है। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड केभी कुछ खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है। हालांकि इस बीच बीसीसीआई ने कहा है कि इस से खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और लीग इसी तरह से जारी रहेगी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, आईपीएल जारी रहेगा। कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि, “यदि दिल्ली में हालात और खराब होते हैं तो हमनें इंदौर और हैदराबाद को विकल्प के तौर पर रखा हुआ है।”

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं कल से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूँ। मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूँगा।’

ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close