उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश

यूपी में 16 जिलों में बाढ़ का कहर 777 गांव प्रभावित, लोगों को दी गई खाद्यान्न किट

यूपी में 16 जनपदों (अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बदायूं, देवरिया, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर तथा सीतापुर) के 777 गांव बाढ़ग्रस्त हैं।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 290 मेडिकल टीमें लगी हुई हैं। इसके साथ ही, 784 बाढ़ चौकियां तथा 373 बाढ़ शरणालय जनसेवा के लिए तैयार की गई हैं।

यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा,घाघरा और सरयू नदी, 436 गांवों में खतरा

यूपी में प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के भरण-पोषण हेतु अब तक कुल 96,834 खाद्यान्न किट वितरित किए गए हैं। जिसमें विगत 24 घण्टों में 6,462 खाद्यान्न किट वितरित हुए हैं।

सीएम योगी के निर्देश पर सांसद राजेश वर्मा और विधायक सुनील वर्मा ने सीतापुर की तहसील लहरपुर के बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए व राहत सामग्री का वितरित की है। वहीं जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में संचालित राहत कार्य व राहत सामग्री का वितरण विधायक शरद अवस्थी ने किया है।

#Floods #uttarpradesh #yogiadityanath #rescuework

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close