प्रदेशMain Slideकैरियरजीवनशैलीरोचक खबरें
VIDEO : बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए पिता ने 105 किलोमीटर चलाई साइकिल

मध्यप्रदेश के बयडीपुरा गांव का रहने वाला शोभाराम धार जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर रहते हैं। उनके बेटे आशीष की दसवीं में सप्लीमेंट्री आयी थी।
मौजदूा समय में राज्य में दसवीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं चल रही हैं। आशीष को परीक्षा देने ज़िला मुख्यालय धार आना था, लेकिन परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का कोई वाहन नहीं था।
ऐसे में शोभाराम अपने सपने को पूरा करने के लिए साइकिल पर अपने बेटे को लेकर चल दिया और क्या खूब चला , देखें वीडियो —
#105KMCycle #10thSupplementaryExam #MPFather