राष्ट्रीयMain Slide

Handwara : सेना उड़ा सकती थी घर, लेकिन लोगों को बचाने में शहीद हो गए पांच जवान

हंदवाड़ा में शनिवार से जारी आतंकियों से एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय रायफल के एक कर्नल रैंक के कमांडिंग आफिसर समेत पांच जवान शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में सेना ने 2 आतंकियों को भी ढेर कर दिया है।

21 राष्ट्रीय रायफल का एक दल बंधकों को छुड़ाने के लिए एक घर में घुसा था। तभी आतंकियों ने उनपर हमला बोल लिया। सेना अगर चाहती तो जिस घर में आतंकी छुपे थे उसे ही उड़ा सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। क्योंकि घर में नागरिक बंधक थे ऐसे ने सेना के जवान सीधे घर के अंदर दाखिल हो गए।

कोरोना ग्रस्त लोगों पर अच्छा असर दिखा रही ये दवा, 1063 मरीज़ों में पास हुआ टेस्ट

इस हमले में सेना के 4 और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। हालांकि सेना ने इस घर में फंसे आाम नागरिकों को सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया। ​

मिली जानकारी के अनुसार शहीद होने वाले 21 राष्ट्रीय रायफल के कमांडिंग आफिसर का नाम कर्नल आशुतोष शर्मा है। वे इससे पहले भी कई सफल अभियानों का ने​तृत्व कर चुके हैं। वहीं शहीद मेजर का नाम अनुज सूद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close