राष्ट्रीयMain Slide

Lockdown 3.0 : किस राज्य में क्या-क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, जानिए

दिल्ली

सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे
गैर-जरूरी सरकारी सेवाओं में डिप्टी सेक्रेट्री और 33 फीसदी स्टाफ आएगा
निजी संस्थान में भी 33 फीसदी स्टाफ आएगा
स्टेशनरी की दुकानें
शराब की दुकानें खुलेंगी
जरूरी सामान बनाने वाली कंपनियां
आईटी हार्डवेयर
ई-कॉमर्स सेवाएं
शादी में 50 लोगों को इजाजत
मौत होने पर 20 लोगों की जुटने की इजाजत

उत्तराखंड

सरकारी दफ्तर
दुकानें और कई तरह के लघु उद्योग
सायं सात बजे से सुबह सात बजे तक हर प्रकार का मूवमेंट पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा
स्कूल,कॉजेल, शापिंग काम्पलेक्स, मॉल पहले की तरह बंद रहेंगे
दुकानें खोलने की समय सीमा सुबह सात से सायं चार बजे तक

सेना ने किया कोरोना योद्धाओं को सलाम, बरसाए फूल

उत्तर प्रदेश

ग्रीन जोन वाले जिलों में बसों का संचालन
टैक्सी शहर के भीतर सिर्फ दो सवारियों को बिठाकर चल सकती है
औद्योगिक गतिविधियां
शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक प्रतिष्ठान
उत्पादन इकाइयां
10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी
ई-कॉमर्स गतिविधियों को अनुमति

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close