Uncategorized

Railway Recruitment 2020 : रेलवे में निकली बम्पर भर्ती

10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड एक बार फिर बंपर नौकरियां लेकर आया है। ईस्‍टर्न रेलवे रीजन ईआर कोलकाता ने ट्रेड अपरेंटिस के कई पदों पर आवेदन आमंत्र‍ित करने के हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 13 मार्च से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्र‍िया के माध्यम से रेलवे द्वारा 2792 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://ER.gov.in/ पर जाना होगा।

इस आवेदन के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है-
कुल पदों की संख्‍या : 2792
14 फरवरी 2020 आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 13 मार्च 2020 शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 13 मार्च 2020

परीक्षा की तारीख: घोषित नहीं की गई है।
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख : घोषित नहीं की गई है।

 

एप्‍लीकेशन फीस इस प्रकार है-

जनरल और ओबीसी उम्‍मीदवार : 100 रुपए
SC/ST/PH : नि:शुल्‍क
महिला उम्‍मीदवार : नि:शुल्‍क
एप्‍लीकेशन फीस केवल ऑनलाइन ही जमा की जा सकेगी।
शैक्षणिक योग्‍यता :  इन पदों के लिये वह सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जो किसी भी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास हैं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्ट‍िफिकेट हो।
उम्र सीमा :  इन पदों 15 से 24 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्र की गणना 13 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

इस तरह भरे फार्म –

इस्‍टर्न रेलवे रीजन कोलकाता भर्ती प्रक्र‍िया 14 फरवरी 2020 से 13 मार्च 2020 (14/02/020 to 13/03/2020) तक जारी रहेगी।
1. सबसे पहले उम्‍मीदवारों को भर्ती नोटिफिकेशन ध्‍यान से पढ़ना होगा और उसके हिसाब से एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
2. फॉर्म भरने से पहले अपने सभी जरूरी दस्‍तावेज स्‍कैन करने होंगे। योग्‍यता, ID प्रूफ, अड्रेस प्रूफ, बेसिक जानकारी के साथ फॉर्म भरें।
3. उम्‍मीदवारों फॉर्म भरने के लिए इन दस्‍तावेजों की आवश्यकता होगी – फोटो, हस्‍ताक्षर, ID प्रूफ, आदि।

 

इस बात का दें विशेष ध्यान

  1. आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले उसे दोबारा देख लें और भली-भांति जांच लें।
  2. सभी कॉलम सही से भरें।
  3. एप्‍लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसका प्र‍िंटआउट जरूर निकलवा लें।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close