बोलती खबरेंजीवनशैली

लड़कियां झूट बोलने में होती हैं अव्वल, इतना की आप सोच भी नहीं सकते होंगे

आम तौर पर हम सब रोज़ ही कोई न कोई झूट बोल देते हैं। लड़की हो या लड़का हर कोई कभी किसी सामान के लिए तो कभी कहीं जाने के लिए या कोई काम बनाने के लिए झूट का सहारा लेते हैं। पर कुछ वक़्त ऐसे भी होते हैं जब लड़कियां सबसे ज्यादा झूट बोलती हैं, आइए जानते हैं कि लड़कियां कब सबसे ज्यादा झूट बोलती हैं-

झूट
PIC CREDIT : GOOGLE

1. सेक्सटिंग को लेकर शोध में सामने आया है कि सेक्सटिंग के दौरान महिलाएं झूठ बोलने में अव्वल हैं। सेक्सटिंग के दौरान 24 फीसदी पुरुषों की तुलना में 45 फीसदी महिलाएं झूठ बोलती हैं।

2.अमेरिका में इंडियाना यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल ड्रोइन ने कहा, ”सेक्सटिंग के दौरान अधिकांश लोग झूठ बोलते हैं, ऐसा कर वे अपने पार्टनर को आनंदित करना चाहते हैं।”

3. कुछ लोग सेक्सटिंग के दौरान इसलिए भी झूठ बोलते हैं, क्योंकि वे ऊब चुके होते हैं या उनके आसपास कोई होता है। शोधकर्ताओं ने हालांकि इस बात की हिदायत दी है कि सेक्सटिंग के दौरान झूठ न बोले क्यूंकि इससे संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

4. कई लोगों पर किए गए अध्ययन के दौरान कुछ लोगों ने अपने पार्टनर को जोश में लाने के लिए झूठ का सहारा लेने की बात कही। लोगों का कहना है कि वे अपने पार्टनर को तनाव से दूर रखने के लिए झूठ बोलते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close