स्वास्थ्य

मुंह में स्तन और ओवरी के कैंसर को पहचानने वाले छिपे हैं तत्व, इस शोध में हुआ खुलासा

IIT Roorkee के विशेषज्ञों ने कैंसर का पता लगाने के लिए एक नई तकनीक खोज निकाली है। स्तन और ओवरी कैंसर का पता अब मुंह की लार से भी लगाया जा सकता है।

IIT Roorkee के वैज्ञानिकों ने लार में मौजूद प्रोटीन की पहचान की है, यह प्रोटीन तत्व स्तन और ओवरी कैंसर मेटास्टासिस (बेकाबू फैलाव) के लिए बायोमार्कर का काम कर सकता है।

स्तन

शोध में यह खास बात सामने आई है कि लार से जांच होने की वजह से मरीज को सुई भी नहीं लगानी होती है। इसमें तीन चक्रीय कीमोथैरेपी करा चुके मरीजों की लार के प्रोटीन से यह भी पता चल सकता है कि मरीज पर थैरेपी का क्या असर हो रहा है।

आईआईटी की शोध टीम ने स्वस्थ लोगों के नमूने लेकर स्टेज 4 स्तन और ओवरी कैंसर मरीजों के नमूनों से उनकी तुलना की, इसमें लार के प्रोटीन, मास स्पेक्ट्रोमेट्री से विश्लेषण किया गया है।

 

#cancer #breastcancer #women #health #ovary #ovariancancer

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close