Uncategorized

नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वर्ना मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज

नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है, इन नौ दिनों में हर किसी को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए

हिन्दू धर्म में बहुत से त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनमें नवरात्रि का त्यौहार भी एक है। इसे साल में दो बार मनाया जाता है, एक चैत्र नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है और दूसरा शारदीय नवरात्रि के रूप में। शारदीय नवरात्रि में लोग माँ दुर्गा की आराधना करते हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी बातें भी हो जाती हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए। ऐसा न करने से मां दुर्गा बहुत ही नाराज हो जाएंगी और परिवार को बहुत ही हानि उठानी पड़ सकती है। जो लोग इन बातों का ध्यान रखते हैं और पूरे रीति रिवाज से पूजा अर्चना करते हैं मां दुर्गा उन पर धन का वर्षा करती हैं। चलिए आपको बताते हैं की कौनसे ऐसे काम हैं जो नही करने चाहिए।
Image result for नवरात्रिव्रत के नियम
1. सुबह जल्दी नहा कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके नवरात्रि की पूजा करें।
2. नवरात्रि व्रत में सूखे मेवे, फल, दूध आदि शुद्ध शाकारहार आहार का सेवन करें।
3. दुर्गा मां को दूध और फल का भोग लगाना चाहिए।
4. दिन में दो बार सुबह-शाम मां की ज्योत जलाएं।
5. दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशति का पाठ करें।
6. नवरात्रि के नौवे दिन कंजक पूजन करें।

क्या न करें-
1. मान्यता है कि व्रत के दौरान नौ दिनों में शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो व्रत सफल नहीं होता।
2. अगर व्रत नहीं कर रहे हैं तो खाने पीने के खास ध्यान रखा जाता है। नौ दिनों में सात्विक भोजन ही करें। मांस मदिरा से दूर ही रहें. इसी के साथ जितना हो सके लहसून, प्याज भी नहीं खाना चाहिए।
3. इन नौ दिनों में शरीर का अच्छे से ख्याल रखें। शरीर साफ सुधरा हो सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, ध्यान रखें इन दिनों में दाढ़ी-मूंछ, नाखून बाल नहीं काटने चाहिए।
4. नवरात्रि में कलश स्थापित अखंड दीप प्रज्वलित करने के बाद घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए ना ही घर में ताला लगाकर कहीं जाएं।
5. नवरात्रि के दिनों में दिन में न सोएं बल्कि माँ दुर्गा की आराधना ध्यान लगाएं।
6. इन नौ दिनों में काले रंग के कपड़े ना पहनें चमड़े की चीज़ों का इस्तेमाल ना करें। इसी से आपका व्रत ये नौ दिन कामयाब होंगे।
7. मनोकामना पूर्ति के लिए जपे नवरात्रि में नौ देवी के बीज मंत्र।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close