Main Slideराष्ट्रीय

आधार की गोपनीयता बरकरार रखने को यूआईडीएआई ने किया ये बेहद खास काम

आधार की गोपनीयता को और ज्‍यादा सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नया क्यूआर कोड जारी किया है। इसमें यूजर का नाम, पता, उसकी फोटो और जन्मतिथि जैसी जानकारियां मौजूद रहेंगी।

आधार, आईआरसीटीसी, टिकट, एकाउंट

यूआईडीएआई के अनुसार इस बारकोड का इस्तेमाल आधार के 12 अंकों का खुलासा किए बिना ही ऑफलाइन सत्यापन के लिए किया जा सकेगा। यूआईडीएआई ने दावा किया है कि इससे आधार कार्ड की सुरक्षा गुणवत्‍ता में ज्‍यादा मजबूती आएगी।

अब अगला सवाल ये उठता है कि आधार का बारकोड कहां से मिलेगा। इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट पर जाना होगा। आप इसका एप डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहां से आप क्यूआर कोड वाला आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। QR कोड एक बारकोड की तरह होता है, जिस पर छपी सूचनाएं मशीन आसानी से पढ़ सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close