Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में शिया मुस्लिमों के जुलुस में बड़ा बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत; 50 घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शिया समुदाय के जुलूस में बड़ा बम धमाका हुआ है। इस हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों को घटनास्थल की ओर जाते हुए देखा जा सकता है।

बता दें, कई घायल लोगों को पंजाब प्रांत के पूर्वी हिस्से में मौजूद इस शहर में सड़क किनारे मदद के इंतजार में बैठे हुए देखा जा सकता है। शहर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खावर शफाकत ने बम धमाके की पुष्टि कर दी है। चश्मदीदों ने कहा कि शहर में धमाके के बाद तनाव बढ़ गया है। शिया समुदाय ने हमले का विरोध किया है और प्रतिशोध की मांग की है। शफाकत ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब जुलूस मुहाजिर कॉलोनी नामक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था। उन्होंने हमले की निंदा की और सरकार से इस तरह के जुलूसों में सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया। देश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के जुलूस हो रहे हैं।

इलाके में संचार सेवाएं बाधित हुई हैं, क्योंकि अधिकारियों ने शिया अशौरा उत्सव से एक दिन पहले देशभर में मोबाइल फोन सेवा को सस्पेंड कर दिया था। हर साल पैगंबर मुहम्मद के पोते और शिया इस्लाम के सबसे प्रिय संतों में से एक हुसैन की 7वीं शताब्दी की मृत्यु का शोक मनाया जाता है। शिया समुदाय के लिए हुसैन को याद करना भावनात्मक रूप से जरूरी माना जाता है। कई लोगों को वर्तमान इराक में स्थित करबला में उनकी मृत्यु पर रोते हुए देखा जाता है। दुनियाभर के अलग-अलग मुल्कों में अशौरा को मनाया जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close