Uncategorized

बिहार उत्सव में मिथिला व मंजूषा पेंटिंग की धूम

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| आईएनए दिल्ली हाट में चल रहे 15 दिवसीय बिहार उत्सव में पटना से आई स्मिता परासर की मिथिला पेंटिंग एवं मंजूषा पेंटिंग की फ्यूजन कला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

स्मिता ने पारंपरिक कला से हटकर मिथिला एवं मंजूषा पेंटिंग के विभिन्न आकृतियों को जिस रूप से सिल्क साड़ियों, सॉल एवं कुर्तियों पर उकेरा है, वह काफी आकर्षक है। स्मिता परासर ने बताया, समय के साथ लोगों का पसंद भी बदला है। यही कारण है कि मैं बेहतर विकल्प के साथ लोगों तक कुछ ऐसी सामग्री लाना चाहती थी जिसे आज की आधुनिक महिलाएं ज्यादा पसंद करें। उसी को ध्यान में रखकर मैंने मिथिला पेंटिंग एवं भागलपुर के मंजूषा पेंटिंग को एक साथ लाकर फ्यूजन आर्ट पेश किया है।

स्मिता ने इसके अलावा समकालीन (कंटेपररी) आर्ट को भी अपने स्टॉल पर विभिन्न साड़ियों पर उकेरा है। इनमें अजंता एवं एलोरा की कलाकृतियों का बेहतरीन नमूना साड़ियों पर दर्शाया है। पटना से फाइन आर्ट में स्नातकोत्तर करने वाली स्मिता ने बताया कि हमारे यहां 3 हजार से लेकर 8 हजार तक की सिल्क साड़ियां हैं जिस पर मिथिला पेंटिंग, फ्यूजन आर्ट एवं समकालीन आर्ट की बेहतरीन कला देखने को मिलती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close