उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

‘डॉमिनोज’ पर लगा तगड़ा जुर्माना, लैब टेस्ट में चीज सैंपल फेल

शाहजहाँपुर। यूपी के शाहजहांपुर में डॉमिनोज पिज्‍जा पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने पिज्जा में इस्तेमाल किए जाने वाले चीज को मानक के उलट पाया गया है। डॉमिनोज के चीज निर्माता, चीज़ सप्लायर और पिज्जा विक्रेता के खिलाफ 9 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

मामला शाहजहांपुर के डॉमिनोज रेस्टोरेंट का है, जहां जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा विभाग ने मई 2015 में पिज्जा में इस्तेमाल होने वाली चीज का सैम्‍पल लिया था। लैब में चीज़ का नमूना दिए गए मानकों पर खरा नहीं उतरा।

चीज को स्टैंडर्ड्स के मामले में ज्‍यादा अंक नहीं मिले। मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एडीएम प्रशासन जितेन्द्र
कुमार शर्मा ने कार्रवाई करते हुए चीज निर्माता, चीज सप्लायर और पिज्जा विक्रेता के खिलाफ 9 लाख 50 हजार का जुर्माना किया है।

इससे पहले भी जिला प्रशासन ने नेस्ले कम्पनी की मैगी पर भी 58 लाख का जुर्माना भरने का आदेश दिया था। फिलहाल अब आगे से जब भी पिज्जा आर्डर करें तो इस बात को लेकर पिज्जा कम्पनी से संतुष्ट ना हो जाए कि जो आपको सर्व किया जा रहा है वो कही सबस्टैण्डर्ड तो नहीं है। फिलहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से यहां के होलट और बाकी रेस्टोरेंट मालिकों के बीच अफरातफरी का माहौल मचा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close