तकनीकी

हो जाएं सावधान! अब Facebook पता लगाएगा आप अमीर हैं या गरीब ….

आये दिन फेसबुक अपने फीचर्स को अपग्रेड करने में लगा है। फेसबुक अब आपकी एक और जानकारी हथयाने में लगा हैं। अब फेसबुक अपने यूजर्स की स्टेटस पता लगाना चाहती है। फेसबुक आपकी सामाजिक और आर्थिक हैसियत को तीन अलग-अलग केटेगरी में विभाजित करने की तैयारी में है। हालाकिं फेसबुक ये वर्ग इन तीन चीज़ो पर विभाजित करेगा- कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग।

 

डेलीमेल की रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया कि पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है जो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल हैं।

इस पेटेंट को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया। इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा।

पेटेंट में कहा गया, “अपने यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक स्टेटस का अंदाजा लगाने से उसे फेसबुक पर थर्ड पार्टी के विज्ञापन लक्षित यूजर्स तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close