जीवनशैली

माहवारी स्त्राव; क्यों?? और कैसे??

400x400_IMAGE52039106एजेंसी/ माहवारी मे निचले उदर में ऐंठनभरी पीड़ा होती है. किसी औरत को तेज दर्द हो सकता है जो आता और जाता है या मन्द चुभने वाला दर्द हो सकता है. इन से पीठ में दर्द हो सकता है. दर्द कई दिन पहले भी शुरू हो सकता है और माहवारी के एकदम पहले भी हो सकता है. माहवारी का रक्त स्त्राव कम होते ही सामान्यतः यह खत्म हो जाता है. यदि लगातार छह घन्टे तक हर घंटे सैनेटरी पैड स्त्राव को सोख कर भर जाता है तो उसे भारी पीरियड कहा जाता है. 

भारी माहवारी के स्त्राव के कारण:

1) गर्भाषय के अस्तर में कुछ निकल आना.

(2) जिसे अपक्रियात्मक गर्भाषय रक्त स्राव कहा जाता है. जिस की व्याख्या नहीं हो पाई है.

(3) थायराइड ग्रन्थि की समस्याएं. 

(4) रक्त के थक्के बनने का रोग 

(5) अंतरा गर्भाषय उपकरण 

(6) दबाव

नोट: यदि स्व-उपचार से लगातार तीन महीने में दर्द ठीक न हो या रक्त के बड़े-बड़े थक्के निकलते हों तो डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए. यदि माहवारी होने के पांच से अधिक दिन पहले से दर्द होने लगे और माहवारी के बाद भी होती रहे तब भी डाक्टर के पास जाना जाहिए.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close