Uncategorized

विश्व स्तर पर लोकप्रिय है बॉलीवुड : सुंदर पिचाई

मुंबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत में जन्मे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को आगामी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ में देखा जाएगा। पिचाई का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत की लोकप्रियता विश्व स्तर पर विख्यात है।

टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो के मेजबान सुपरस्टार शाहरुख खान होंगे।

एक बयान में कहा गया कि आगामी एपिसोड का शीर्षक ‘टुमॉरोज वर्ल्ड’ है। इसमें पिचाई वीडियो सम्मेलन के जरिए हिस्सा लेंगे।

पिचाई ने कहा, बॉलीवुड की लोकप्रियता विश्व स्तर पर है। हर कोई शाहरुख को जानता है, लेकिन लोगों ने मुझे 2014 में उनकी फिल्म ‘हेप्पी न्यू ईयर’ में आए मेरे साक्षात्कार के बाद जानना शुरू किया। कहना पड़ेगा कि उनका काम बहुत सही है और वह और भी अच्छे हैं।

पिचाई ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि भारत का हर इंसान स्मार्टफोनों का इस्तेमाल करे और ‘इंटरनेट साथी’ कार्यक्रम के रूप में संपर्क में रहे।

‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ शो के ‘टुमॉरोज वर्ल्ड’ एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close