Uncategorized

पीएनबी को 11.50 लाख करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद

कोलकाता, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष में करीब 11.50 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है।

साथ ही बैंक को उम्मीद है कि वह अपने शुद्ध एनपीओ (फंसे हुए कर्जो) अनुपात को वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक 8 फीसदी से कम पर ले आएगी। आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएनबी के कार्यकारी निदेशक संजीव शरन ने आईएएनएस को बताया, वर्तमान में हमारा कुल कारोबार 10.50 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें 60 फीसदी जमा है, जबकि बाकी का ऋण दिया गया है। हमारा लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक कुल 11.50 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का है।

इस साल 30 जून तक बैंक का फंसा हुआ कर्ज (एनपीए) कुल कर्ज का 13.66 फीसदी तक था, जबकि इसका सकल एनपीए अनुपात 8.67 फीसदी था।

उन्होंने कहा, हमे उम्मीद है कि 2018 के 31 मार्च तक सकल एनपीए का स्तर कुल कर्ज का 12 फीसदी तक आ जाएगा, जबकि कुल एनपीए अनुपात 8.67 फीसदी होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 12 बड़े खातादारों की पहचान की है, जिनमें से हरेक पर 5,000 करोड़ रुपये या उसके अधिक का कर्ज बकाया है। यह रकम बैंकों के चिन्हित एनपीए का 60 फीसदी से अधिक है।

बैंक ऐसे मामलों को अब दिवालिया और दिवालियपन संहिता (आईबीसी) के तहत कार्रवाई के लिए भेज रहे हैं।

उन्होंने बताया, पीएनबी ने 9 खातों का मामला आईबीसी को भेजा है, जहां 12 फंसे हुए कजरें वाले खातों पर कार्रवाई चल रही है। पीएनबी का इन 9 खातों में 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज फंसा हुआ है। इसके अलावा 20 अन्य खातों पर 6,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। कुल 29 खातों पर कार्रवाई की जा रही है।

बैंक का 2017 के 30 जून तक सकल एनपीए 57,720.70 करोड़ रुपये था, जबकि उसका शुद्ध एनपीए 34,572,71 करोड़ रुपये रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close