Uncategorized

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 101 अंक ऊपर

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100.62 अंकों की मजबूती के साथ 32,607.34 पर और निफ्टी 22.85 अंकों की मजबूती के साथ 10,207.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 112.54 अंकों की तेजी के साथ 32,619.26 पर खुला और 100.62 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 32,607.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,670.37 के ऊपरी और 32,502.08 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (4.10 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.56 फीसदी), एनटीपीसी (2.84 फीसदी), ओएनजीसी (2.56 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा मोटर्स (1.54 फीसदी), इंफोसिस (1.37 फीसदी), सन फार्मा (1.07 फीसदी), ल्यूपिन (0.98 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.81 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.76 अंकों की तेजी के साथ 16,181.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 95.13 अंकों की तेजी के साथ 17,191.68 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.7 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,218.55 पर खुला और 22.85 अंकों या 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 10,207.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,237.75 के ऊपरी और 10,182.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.28 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.26 फीसदी), दूरसंचार (0.82 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.73 फीसदी) और तेल और गैस (0.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रहे – सूचना प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.41 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.31 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और वाहन (0.20 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,479 शेयरों में तेजी और 1,281 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close