Uncategorized

देश में साल 2018 तक होंगे 53 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स : अध्ययन

सैन फ्रांसिसको, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| दुनिया में स्मार्टफोन रखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और साल 2018 तक सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स चीन में होंगे, जिनकी संख्या करीब 1.3 अरब होगी। इसके बाद भारत में स्मार्टफोन रखने वाले 53 करोड़ लोग होंगे।

अमेरिका का नंबर तीसरा होगा जहां कुल 22.9 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स होंगे।

अमेरिका की मीडिया एजेंसी जेनिथ द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक स्मार्टफोन रखनेवालों की संख्या में साल 2018 में विस्तार होगा।

एजेंसी ने कहा कि साल 2018 में 52 देशों के 66 फीसदी लोगों के पास स्मार्टफोन होगा, जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा 63 फीसदी था।

ब्राडकास्टिंगकेबल डॉट कॉम की सोमवार की रिपोर्ट में इस अध्ययन के हवाले से बताया गया, स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल डिवाइसों का प्रयोग बढ़ने का मतलब है कि ब्रांड्स और उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा संपर्क बढ़ेगा। यह उपभोक्ताओं को कहीं भी और किसी भी वक्त मीडिया सामग्री से अधिक से अधिक जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।

जेनिथ ने अनुमान लगाया है कि साल 2017 में सभी इंटरनेट विज्ञापन का 59 फीसदी हिस्सा मोबाइल डिवाइस पर देखे जानेवाले विज्ञापन का होगा।

इस अनुमान में इंटरनेट विज्ञापन के साल 2018 तक 59 फीसदी तथा 2019 तक 62 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

जेनिथ के प्रमुख (अनुमान) और निदेशक (ग्लोबल इंटेलीजेंस) जोनाथ बनार्ड के हवाले से कहा गया, ज्यादातर ग्राहकों और विज्ञापनदाताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट ही अब सामान्य इंटरनेट है।

अध्ययन में कहा गया कि साल 2018 तक लोगों द्वारा इंटरनेट पर बिताए गए कुल समय का 73 फीसदी समय मोबाइल डिवाइस पर बिताया जाएगा, जोकि साल 2017 की तुलना में 70 फीसदी अधिक है।

जेनिथ ने अनुमान लगाया है कि 2019 तक कुल इंटरनेट इस्तेमाल का 76 फीसदी हिस्सा मोबाइल पर होगा।

देश में फिलहाल 30-40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close