Uncategorized

‘उद्यमियों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से ले’

हापुड़, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के केंद्रीय पदाधिकारियों व सदस्यों के सम्मेलन में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि सरकारी महकमे की लापरवाही के कारण उद्यमियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से ले और उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करें। सुनील वैश्य सोमवार को यहां आयोजित सम्मेलन में उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, भू-जल निकासी के नाम पर उद्यमियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एनजीटी के आदेशों के कारण कई फैक्ट्रियों पर संकट आ रहा है। उद्यमी भी चाहते हैं कि पर्यावरण को शुद्ध रखा जाए। इसके लिए वह अपने स्तर से पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन सरकारी विभाग उद्यमियों को परेशान करते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, उद्यमियों की समस्याओं को हल कराने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार तो उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सभी विभाग के अफसरों को उद्यमियों को सहयोग करने के लिए कहा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close