Uncategorized

‘ब्लेड रनर 2049’ के निर्देशक चाहते थे बोवी बने खलनायक

लॉस एंजलिस, 30 सितंबर (आईएएनएस)| निर्देशक डेनिस विलनेयूवे का कहना है कि ‘ब्लेड रनर 2049’ में दिवगंत रॉकस्टार डेविड बोवी खलनायक की भूमिका में हो सकते थे। मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने खबर दी है कि फिल्म में नीयंडर वालेस के किरदार के लिए विलनेयूवे की पहली पसंद बोवी ही थे, लेकिन 10 जनवरी 2016 को गायक का निधन हो गया। बोवी पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।

विलनेयूवे ने कहा, किरदार के लिए हमारी पहली सोच बोवी ही थे, बोवी ब्लेड रनर से कई तरीकों से प्रभावित थे। जैसे ही हमने यह दुखभरी खबर पढ़ी, हमने उनके जैसे किसी को ढूंढना शुरू कर दिया।

बाद में नीयंडर के किरदार के लिए जेरेड लीटो को चुन लिया गया।

पहली फिल्म की घटनाओं के तीस साल बाद फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ एक नए ब्लेड रनर पर आधारित है, जो लंबे समय से दफन किए गए रहस्य को उजागर करता है, और साथ ही समाज को अराजकता से छुटकारा दिलाने की क्षमता रखता है।

फिल्म में डेव बातिस्ता, मैकेन्जी डेविस, सिल्विया होके, एना डे अर्मास, डेविड बेन्सन और बरखद अब्दी जैसे सितारें भी शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close